Search

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, महिलाओं-बच्चों सहित 40 नागरिकों की मौत की खबर

Islamabad : पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में की गयी एयरस्ट्राइक में बच्चों सहित 40 से अधिक अफगान नागरिकों के मारे जाने की घटना सामने आयी है. अफगान शांति प्रहरी के संस्थापक हबीब खान के अनुसार, शुक्रवार रात खोस्त और कुनार प्रांतों के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तानी विमानों ने बम बरसाये. हबीब खान ट्विटर पर इस घटना की निंदा करते हुए कहा,पहली बार पाकिस्तानी सैन्य विमानों ने तालिबान के तहत अफगान धरती पर बमबारी की. इसे भी पढ़ें : जहांगीरपुर">https://lagatar.in/jahangirpur-violence-arrested-for-firing-in-procession-14-accused-in-police-custody-so-far/">जहांगीरपुर

हिंसा : शोभायात्रा में फायरिंग करने वाला अरेस्ट, अब तक 14 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पाकिस्तानी विमानों ने प्रांतों के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले किये

हमले में 40 से अधिक नागरिक मारे गये. जान लें कि पाकिस्तान अपने प्रॉक्सी बलों, तालिबान और मुजाहिदीन के माध्यम से अफगानों को दशकों से मारता रहा है. खान ने घटना में मारे गए लोगों की लाशों की एक तस्वीर भी साझा की है. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत व एमनेस्टी इंटरनेशनल से अफगानिस्तान में पाकिस्तानी युद्ध अपराधों पर ध्यान देने की अपील भी की है. खोस्त और कुनार प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की है कि पाकिस्तानी विमानों ने प्रांतों के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले किये. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-ssps-encounter-warning-to-the-absconding-son-of-mafia-ahmed-ateeq-lodged-in-sabarmati-jail-gujarat/">यूपी

: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अहमद अतीक के फरार बेटे को एसएसपी की एनकाउंटर की चेतावनी

तालिबान ने पाकिस्तानी राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब किया

देश के विदेश मंत्रालय के अनुसार, अफगान विदेश मामलों के कार्यवाहक मंत्री अमीर खान मुत्ताकी और कार्यवाहक उप रक्षा मंत्री अल्हाज मुल्ला शिरीन अखुंद ने पाकिस्तानी बलों के हमलों की निंदा की. ट्वीट कर कहा कि काबुल में पाकिस्तानी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है. इस संबंध में हुई बैठक में आईईए के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी के साथ, सत्र में उप रक्षा मंत्री अल्हज मुल्ला शिरीन अखुंड भी शामिल थे. विश्लेषकों के अनुसार, ये हमले पाकिस्तान के सीधे हस्तक्षेप और अफगान राष्ट्रीय संप्रभुता के उल्लंघन का संकेत देते हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक विश्लेषक सादिक शिनवारी ने कहा, खोस्त और कुनार में (डूरंड रेखा) के साथ पाकिस्तानी बलों की ओर से किये गये हवाई हमले और ग्राउंड ऑपरेशन्स अफगान हवाई क्षेत्र में एक स्पष्ट उल्लंघन और हस्तक्षेप है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp