Search

पाकिस्तान : पीएम बनते ही शहबाज ने अलापा कश्मीर राग, चीन को बताया सुख-दुख का साथी

Islamabad : पाकिस्तान में सियासी घमासान के बाद इमरान खान सत्ता से बेदखल हो गए और शाहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले ही वह कश्मीर का राग अलापने लगे थे. नया प्रधानमंत्री बनते ही शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनकी तरफ से कश्मीर मुद्दे पर बयान दिया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक किया जाना चाहिए. वहीं सत्ता पाते ही वह चीन के आगे बिछ गए हैं. उन्होंने चीन को दुख-सुख का साथी बताते हुए कहा कि कयामत तक पाकिस्तान की उसके साथ दोस्ती सलामत रहेगी.

प्रधानमंत्री मोदी को भी संदेश दिया

शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है. हम कश्मीरी लोगों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते हैं. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे. पाक पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को भी संदेश दिया है. उनके मुताबिक कश्मीर मुद्दे का समाधान सिर्फ और सिर्फ कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक होना चाहिए. साथ मिलकर उनके दर्द को कम करना चाहिए, वहां गरीबी को खत्म करना चाहिए.

चीन से कयामत तक रहेगी दोस्ती

पाकिस्तान की सत्ता में आते ही नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के गुणगान करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती कोई छीन नहीं सकता और यह दोस्ती कयामत तक सलामत रहेगी. शाहबाज शरीफ ने कहा, `चीन पाकिस्तान का एक वफादार और सुख-दुख का साथी है. चीन ने हर वक्त पाकिस्तान का साथ दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारा साथ दिया. चीन ने हमेशा पाकिस्तान को अपना एक हमसाया दोस्त माना. ये दोस्ती हुकूमतों की दोस्ती नहीं आवामों की दोस्ती है.`

चीन से हमारी दोस्ती कोई छीन नहीं सकता

उन्होंने कहा, कोई कुछ भी कर ले लेकिन चीन से हमारी दोस्ती छीन नहीं सकता. पिछली सरकार ने इस दोस्ती को कमजोर करने के लिए जो कुछ भी कुछ किया वह बहुत तकलीफदेह दास्तान है. पाकिस्तान और चीन की शानदार दोस्ती है और यह कयामत तक कायम रहेगी. हम CPEC पर और तेजी से काम करेंगे. हम शी जिनपिंग सरकार के शुक्रगुजार हैं.`

चीन के भी बदले सुर, शहबाज को इमरान से अच्छा दोस्त बताया

पाकिस्तान में सत्ता बदलते ही चीन के भी सुर बदल गए हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि नई सरकार बनने के बाद उसके रिश्ते पाकिस्तान से और बेहतर हो सकते हैं. अखबार में शरीफ की तारीफ की गई और कहा गया कि वह उसी परिवार से हैं जिसने हमेशा चीन और पाकिस्तान के मजबूत रिश्ते का समर्थन किया. अब इमरान के कार्यकाल से भी मजबूत रिश्ते हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-news-khunti-district-administration-will-provide-government-accommodation-to-constable-mukti-purti-on-the-instructions-of-cm-hemant-soren/">सीएम

के निर्देश पर कॉस्टेबल मुक्ति पूर्ति को सरकारी आवास मुहैया कराएगा खूंटी जिला प्रशासन

शहबाज बोले- न कोई गद्दार था न कोई गद्दार है

शहबाज शरीफ ने कहा कि हमें पाकिस्तान में लोकतंत्र का आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि न कोई गद्दार था न कोई गद्दार है. पहले शरीफ ने अपने बयानों में इमरान खान को गद्दार बताया था लेकिन अब वह अपने बयान से पलटते हुए बातचीत की बात कर रहे हैं.

विदेशी साजिश की बात सच साबित हुई तो इस्तीफा दे दूंगा

शहबाज शरीफ ने कहा कि विदेश साजिश की बात पूरी तरह झूठी है और अगर इसमें थोड़ी भी सच्चाई अगर साबित होती है तो मैं इसी सदन में खुदा और स्पीकर को गवाह मानकर इस्तीफा देने को तैयार हूं. विदेश फंडिंग को बात सच साबित हुई तब भी में इस्तीफा देने को तैयार हूं.

इमरान ने जनता से झूठ बोला

शरीफ ने कहा कि इतने दिन से ड्रामा चल रहा था जिसका अब पर्दाफाश हो चुका है. शहबाज शरीफ ने कहा कि झूठी विदेशी चिट्ठी का हवाला दिया गया लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के जरिए आखिर जनता बच गई. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने जनता से झूठ बोला और गुमराह किया. शहबाज ने कहा कि हम पाकिस्तान को आगे लेकर जाएंगे और इमरान के हर झूठ का खुलासा करेंगे.

पाक के लिए आज बड़ा दिन

प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे पाकिस्तान की कौम के लिए बेहद खास दिन है. उन्होंने कहा कि देश की जनता के एक प्रधानमंत्री को कुर्सी से उतारने का काम किया और आज रुपये डॉलर के मुकाबले 8 रुपये मजबूत हुआ है. शहबाज ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का भी आभार जताया है. इसे भी पढ़ें -  पूर्व">https://lagatar.in/former-mp-padmabhushan-kadiya-munda-ill-admitted-to-medica-arjun-munda-reached-to-meet/">पूर्व

सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा बीमार, मेडिका में भर्ती, मिलने पहुंचे अर्जुन मुंडा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp