Search

पाकुड़: रामपुरहाट-गुमानी रेलखंड पर टला हादसा, शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किए कंक्रीट स्लीपर

Pakur: हावड़ा रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रामपुरहाट-गुमानी रेलखंड पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई एक बड़ी आपराधिक साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया है. पाकुड़ जिले के कोटालपोखर और तिलभीट्टा स्टेशनों के बीच डाउन रूट पर रेलवे ट्रैक के लगभग आधा दर्जन कंक्रीट स्लीपर को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया था.


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि यह साजिश सफल हो जाती, तो इससे न केवल रेलवे को भारी वित्तीय नुकसान होता, बल्कि एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था, जिसमें जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी.

 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की गहन तहकीकात शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त स्लीपरों का मुआयना किया और स्थानीय स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की.


इस आपराधिक मामले को लेकर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर उज्जवल कुमार ने जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर जीआरपी ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ कांड संख्या 1/2026 दर्ज कर लिया है. पुलिस और आरपीएफ की टीमें अब इस बात की जांच कर रही हैं कि इस तोड़फोड़ के पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp