Lagatar Desk: टी20 वर्ल्ड कप में सस्पेंस बढ़ गया है. टी20 वर्ल्ड कप आयोजन शुरू होने में करीब 3 हप्ते का ही समय बचा है, लेकिन बांग्लादेश का भारत में आकर अपने मैच खेलने से इंकार से संकट बढ़ गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश की मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग को फिर से खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग को खारिज करते हुए, बांग्लादेश के मैच श्रीलंका के बजाय भारत में दो जगहों पर कराने का ऑफर दिया है. ICC ने बांग्लादेश को उसके मैच कोलकाता और मुंबई के बजाय, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में मैच कराने पर सहमति दी है.
फिलहाल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में किसी दूसरे वेन्यू पर मैच शिफ्ट करने को लेकर सहमति नहीं दी है. बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि वे पहले अपनी सरकार से परमिशन लेंगे. उन्होंने कहा कि, वर्ल्ड कप से जुड़े फैसले हम अकेले नहीं ले रहे हैं. सरकार से बातचीत कर फैसला लेंगे. बता दें, भारत-बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक माहौल को लेकर BCB ने ICC को पत्र लिखकर अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता जताई है. वह मौजूदा हालात में अपनी टीम को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं है.
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच जबरन पाकिस्तान लाभ उठाने की कोशिश में जुटा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अपने यहां कराने का प्रस्ताव दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह से बात की है. लेकिन आईसीसी की ओर से ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment