Search

ISRO का PSLV-C62 मिशन फेल, अन्वेषा सहित 16 सैटेलाइट्स ऑर्बिट में स्थापित नहीं हो पाये

 New Delhi : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का PSLV-C62 मिशन  आज फेल हो गया. खबर है कि आज सोमवार को पीएसएलवी-सी62(रॉकेट) ने सफल प्रक्षेपण तो कर लिया, लेकिन उपग्रहों को निर्धारित कक्षाओं मं  स्थापित नहीं कर पाया.

 

 

ISRO के अनुसार मुख्य पेलोड DRDO का EOS-N1 (अन्वेषा) सैटेलाइट सहित 15 अन्य   सैटेलाइट्स निर्धारित ऑर्बिट में नहीं पहुंच पाये और अंतरिक्ष में खो गये. कहा जा रहा है कि वे वायुमंडल में जलकर नष्ट हो गये. 

 

ISRO ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वाहन ने तीसरे चरण के दौरान अपनी ओरिएंटेशन  पर नियंत्रण खो दिया. बता दें कि यह लगातार दूसरा PSLV मिशन है, जिसमें ISRO को PSLV के तीसरे चरण में सफलता नहीं मिली है.

 

 पीएसएलवी के बारे में बता दें कि इसे दुनिया के सर्वाधिक भरोसेमंद रॉकेट्स में शुमार किया जाता है. इसने चंद्रयान-1, मंगलयान और आदित्य-एल1 जैसी बड़ी मिशनों को सफलतापूर्वक अंजामं दिया है

 

ISRO के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन ने मिशन कंट्रोल सेंटर से वैज्ञानिकों को इससे संबंधित जानकारी दी. डॉ  नारायणन ने जानकारी दी कि PSLV-C62  मिशन का पहले तीन चरणों का प्रदर्शन सामान्य रही, लेकिन बाद में  समस्या आयी, जिसके कारण मिशन असफल हो गया.  कहा कि ISRO के वैज्ञानिक डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं  

 

दरअसल PSLV-C62 रॉकेट vs विशेष रूप से डिजाइन किया गया  DRDO का अन्वेषा (ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) और 15 अन्य अंतरराष्ट्रीय उपग्रह लेकर उड़ान भरी थी. अहम बात यह है कि आज की लॉन्चिंग में 15-18 अन्य छोटे उपग्रह भी शामिल थे. 

 

इनमें कई भारतीय स्टार्टअप्स और विश्वविद्यालयों के थे. ध्रुवा स्पेस (हैदराबाद की कंपनी) ने  भूमिका सबसे अहम थी. उसके 7 उपग्रह थे कंपनी ने 4 उपग्रहों का निर्माण खुद किया, जिनमें कम डेटा रेट संचार वाले सैटेलाइट शामिल हैं. जान लें कि यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित 9वां व्यावसायिक अर्थ ऑब्जर्वेशन मिशन था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp