Search

पाकुड़ : हाजत में कैदी की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग, थाना प्रभारी सस्पेंड

Pakur : पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना के हाजत में कैदी मंत्री हांसदा ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद सोमवार को परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर गये. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हिरणपुर थाना प्रभारी ने मंत्री हांसदा की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप  लगाते हुए दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/what-power-what-opposition-bureaucrats-of-jharkhand-are-coming-under-the-radar-of-public-representatives/">क्या

सत्ता – क्या विपक्ष! जनप्रतिनिधियों के रडार में आ रहे हैं झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स

थाना प्रभारी सस्पेंड

इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावे ओडी ऑफिसर एवं हाजत इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. मृतक कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसकी देखरेख में प्रक्रिया पूरी की जाएगी. डीसी के निर्देश पर घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी गयी. एसडीपीओ द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया. इधर सड़क जाम की वजह से पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे भी पढ़ें - मात्र">https://lagatar.in/ram-kripal-construction-got-a-tender-worth-crores-of-jharkhand-bhawan-with-a-difference-of-only-re-1-revealed-through-rti/">मात्र

1 रुपये के अंतर से मिला था राम कृपाल कंस्ट्रक्शन को झारखंड भवन का करोड़ों का टेंडर! RTI से खुलासा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp