alt="" width="300" height="169" /> मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़[/caption] पाकुड़ नगर स्थित काली भाषण तालाब के समीप इस्कॉन द्वारा निर्मित कृष्ण मंदिर में भगवान को आकर्षक साज पोशाक वस्त्र के साथ सजाया गया. भक्तों के बैठने के लिए बने विशाल पंडाल में सुबह से ही भजन कीर्तन का सिलसिला चलता रहा. शाम 7 बजे से भजन कीर्तन के साथ आरती भी हुई. महाप्रसाद भोग का भी आयोजन किया गया. [caption id="attachment_393387" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="169" /> मंच पर भजन कीर्तन में तल्लीन श्रद्धालु[/caption] श्रद्धालुओं को बस 12 बजने की प्रतीक्षा थी जब भगवान का जन्म होगा. मंत्रोच्चार के साथ उनका अभिषेक किया जाएगा. और झूला झूलाने के लिए भक्तों में होड़ लग जाएगी. पूरा शहर हरे कृष्णा का ही जाप लगाता रहा. यह">https://lagatar.in/pakur-preparations-for-janmashtami-in-full-swing-temples-are-being-decorated-women-are-garlanding/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : ज़ोरों पर जन्माष्टमी की तैयारी, सज रहे हैं मंदिर, महिलाएं गुथ रही है माला [wpse_comments_template]

Leave a Comment