Search

पाकुड़ : दो बाइकों में सीधी टक्कर, 1 की मौत,3 घायल, पुलिस के रवैये के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Pakur : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत और तीन घायल हो गए. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बल्लभपुर में श्याम बीड़ी फैक्ट्री के पास हुई है. जहां शनिवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए. मृतक युवक की पहचान एहसान जमील के रूप में की गई है. वह कलिकापुर का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

 पुलिस की गलती सामने आ रही है

घटना के पीछे नगर थाना की पुलिस की गलती सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि नगर थाना की पीसीआर वैन सड़क पर खड़ी थी और पुलिस यहां से गुजरने वाले ट्रक एवं अन्य वाहनों से वसूली कर रही थी.  जिस वक्त घटना घटी पीसीआर वैन एक ट्रक को रोक कर रखा था. जिस वजह से साइड से गुजरते वक्त दोनों बाइक चालक एक दूसरे को देख नहीं पाए. और हादसे के शिकार हो गए.आक्रोशित लोगों ने पुलिस के रवैये के खिलाफ सड़क को जाम कर दिया.

 वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े लोग

लोगों को का कहना था कि जब तक वरीय पुलिस पदाधिकारी नहीं आएंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक एक ही साइड से गुजर रही थी. जिससे आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. दोनों बाइक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान युवक एहसान जमील को गंभीर चोटें लगी. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दोनों बाइक में बैठे तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp