Search

पलामू के दो थाना क्षेत्रों से 100 भेड़-बकरी की चोरी

Palamu:  जिले में पशु चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पलामू के दो थाना क्षेत्रों नावाबाजार और रेहला सामने आया है, जहां कुल 100 भेड़-बकरियों की चोरी हुई है. इस वारदात के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटनाओं में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.  फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पशुपालक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं.

 

पहली घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र की है. जहां सुजीत पाल, जो बकरी पालन का व्यवसाय  करते हैं, के घर से गुरुवार की रात 50 बकरियों की चोरी हो गई. बताया गया कि सुजीत पाल ने सभी बकरियों को घर के एक कमरे में बंद कर रखा था और एक बुजुर्ग महिला देखरेख कर रही थी. इसी क्रम में देर रात  अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर सभी बकरियां चोरी कर लीं.  इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नावाबाजार थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

 

वहीं दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव की है. यहां 50 भेड़ों की चोरी हुई है. जानकारी के अनुसार, पांडू थाना क्षेत्र के मुरमा गांव निवासी भेड़ को लेकर केतात गांव में गए और वहां एक व्यक्ति के खेत में सभी भेड़ों को रखा. सुबह जब भेड़ के मालिक की नींद खुली तो उसने देखा कि सुरक्षा घेरा टूटा हुआ है. जब भेड़ों का मिलान किया तो 50 गायब थे. इस स्थान पर पहले भी भेड़ चोरी की घटना हो चुकी है. रेहला के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने घटना की पुष्टि की है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp