Search

बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

Patna : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. जब वे मधेपुरा से पटना लौट रहे थे, तभी एक बेकाबू ट्रक उनके काफिले की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में काफिले में शामिल तीन सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

 

चाय पीने रूके थे तेजस्वी, तभी हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1:30 बजे तेजस्वी यादव मधेपुरा से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पटना लौट रहे थे. रास्ते में नेशनल हाईवे पर वे चाय पीने रूके. उनके साथ आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव और अन्य नेता भी मौजूद थे. जैसे ही तेजस्वी अपनी गाड़ी से उतरे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनके काफिले में घुस आया और स्कॉर्ट में शामिल गाड़ियों को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक को आगे टोल पर रोका गया और प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया. 

 

घटना के वक्त चंद फीट की दूरी पर था 

तेजस्वी यादव ने घटना के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि हम लोग चाय पीने के लिए रुके थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक हमारे काफिले में घुस गया. हादसा मुझसे महज 5 फीट की दूरी पर हुआ. अगर ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता, तो हमारे ऊपर चढ़ सकता था.  तेजस्वी यादव ने लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp