Medininagar : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लेस्लीगंज पानी टंकी के पास एक पिकअप वाहन पर लोड कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 मवेशियों को मुक्त कराया है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया, जबकि तस्कर चकमा देकर फरार होने में सफल रहे.
थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन से पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन तस्कर मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी लॉक कर भाग निकले.
पिकअप वाहन बिहार के बक्सर निवासी कृष्णा यादव के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 11 पशुओं को मेदिनीनगर गोशाला में जमा कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment