Medininagar : पलामू जिले के पांडू थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे गश्ती के दौरान दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरुमातु में अमरावती नदी पुल के पास कुछ युवक हथियार के साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांडू थाना प्रभारी ने टीम के साथ छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में पांडू थाना क्षेत्र के रत्नाग (महुराई टोला) निवासी सुरेश चौधरी का पुत्र अजीत कुमार चौधरी व पासवान टोला निवासी अक्षय कुमार का पुत्र सन्नी कुमार शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से दो देसी कट्टा व सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया है.
पूछताछ में सन्नी कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल में अवैध हथियार के साथ एक फोटो है.उसे दिखाकर वह लोगों को डराने-धमकाने का काम करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment