Search

पलामू : हाई वोल्टेज तार गिरने से 3 लोगों की मौत,बिजली विभाग की लापरवाही

Palamu : उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में हाई टेंशन तार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. सभी लोग गांव के चबूतरे पर बैठे हुए थे. मरने वाले में नवाडीह टोला निवासी सुरेश चौधरी, बुटन चौधरी, कुस्वर चौधरी शामिल है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/budget-2022-shashi-tharoor-said-very-disappointing-shah-said-shows-growing-economy/">

 बजट 2022 :  शशि थरूर बोले बहुत निराशाजनक, शाह ने कहा, बढ़ रही अर्थव्यवस्था दर्शाता है

सभी चबूतरे में बैठकर धूप का आनंद ले रहे थे

लोगों ने बताया कि कोयल नदी में नहाने के बाद ये लोग चबूतरा पर बैठ कर धूप सेक रहे थे. इस दौरान चबूतरा के ऊपर से गुजरने वाली 11 हजार हाई वोल्ट के तार टूट कर तीनों लोगों पर गिर गयी. जिसे मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-2022-after-reciting-the-shloka-of-mahabharata-sitharaman-explained-why-tax-relief-was-not-given/">बजट

2022 : महाभारत का श्लोक सुनाकर सीतारमण ने समझाया, आखिर टैक्स में क्यों नहीं दी गयी राहत

ग्रामीणों ने मंझीआव पथ को जाम कर दिया है

तार गिरने और तीन लोगों की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोग बिजली विभाग के रवैया के खिलाफ सड़क पर उतर आये है. ग्रामीणों ने मंझीआव पथ को जाम कर दिया है. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/traffic-system-2-in-jamshedpur-the-only-city-in-the-country-where-footpaths-are-arranged/">जमशेदपुर

में ट्रैफिक व्यवस्था-2 : देश का इकलौता शहर जहां फुटपाथ की होती है बंदोबस्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp