Medininagar : पलामू पुलिस ने चैनपुर के सेमरटांड उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से 69 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. यह जानकारी डीएसपी राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ युवक मादक पदार्थों का सौदा कर रहे हैं. इसके बाद डीएसपी व चैनपुर सदर अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की गई.पुलिस जैसे ही विद्यालय के समीप खाली मैदान के पास पहुंची, तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम बादल कुमार, हर्षित राज और मनीष कुमार बताया. सभी सेमरटांड़ के रहने वाले है. उनके अन्य तीन साथी मौके से फरार हो गए.
तलाशी में युवकों के पास से 69 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 29.24 ग्राम) व 4400 रुपये नकद बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों को युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया. गिरफ्तार मनीष कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर शहर थाना में पहले से मामला दर्ज है.ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य करीब 35 हजार रुपये है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment