Medininagar : मेदिनीनगर निगम में 33 बड़े बकायेदारों पर 30 लाख रुपए से अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया है. निगम ने बकायेदारों की सूची जारी करते हुए उन्हें दूसरा नोटिस भेजा है. नोटिन में उन्हें जल्द राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित समयावधि में बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा-184 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. बकाया राशि की वसूली के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे. बड़े बकायेदारों में व्यावसायिक के साथ आवासीय भवन भी शामिल हैं.
व्यावसायिक बकायेदारों में कई नामी होटल व परिसर शामिल हैं. सबसे अधिक 4.28 लाख रुपए अब्दुल हकीम के नाम पर बकाया है. दूसरे स्थान पर हरिहर सिंह के नाम 3.55 लाख और तीसरे स्थान पर बुद्धनाथ तिवारी पर 3.11 लाख रुपए होल्डिंग टैक्स के रूप में बकाया हैं. इन बकायेदारों को पूर्व में मई व जुलाई महीने में नोटिस दिया जा चुका है. हालांकि, वर्तमान में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की संख्या 50 से भी ऊपर हो गई है. उन्हें भी जल्द नोटिस जारी किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment