Search

पलामूः माधुरी जंगल से 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, गढ़वा का युवक गिरफ्तार

Medininagar : पलामू जिले के पंड़वा थाने की पुलिस ने नए साल के पहले दिन माधुरी जंगल क्षेत्र से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और नकद रुपये बरामद किए हैं. थाना को गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि माधुरी जंगल के आसपास एक व्यक्ति नियमित रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया.

 

माधुरी जंगल पहुंची पुलिस की टीम ने एक युवक संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर पंड़वा व डालटनगंज के विभिन्न इलाकों में बेचता है. पुलिस बरामद सभी सामानों को जब्त कर युवक को थाना ले गई. वहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

 

युवक की पहचान गढ़वा के साईं मुहल्ला निवासी ईशहाक खान खान के पुत्र मुमताज खान के रूप में हुई. छापामारी दल में डीएसपी राजीव रंजन, पंड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शंकर राम समेत पुलिस के जवान शामिल थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp