योजना को लेकर आज राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन, CAPF और असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/13216-new-corona-patients-found-in-the-country-in-the-last-24-hours-23-deaths-active-cases-68108/">देश
में 24 घंटे में मिले कोरोना के 13,216 नये मरीज, 23 मौतें, एक्टिव केस 68,108
सरकार के इस फैसले का भारी विरोध जताया
सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं ने सरकार के इस फैसले का भारी विरोध जताया है. युवाओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उनकी उम्मीदें खत्म हो गई है, क्योंकि युवा उत्साह के साथ सेना भर्ती की तैयारी में जुटे थे, ताकि सेना में भर्ती होकर वे लोग देश सेवा कर सके. उनको स्थाई नौकरी भी मिल सके. इसे भी पढ़ें - अफगानिस्तान">https://lagatar.in/terrorist-attack-on-gurdwara-karte-parwan-in-kabul-capital-of-afghanistan-needle-of-suspicion-on-isis-khorasan/">अफगानिस्तानकी राजधानी काबुल में गुरुद्वारा करते परवान पर आतंकी हमला, ISIS खुरासान पर शक की सूई
क्या है अग्निपथ योजना
भारतीय सेना में पहली बार ऐसी कोई स्कीम लॉन्च की गई है, जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी. इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा. ये युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे. ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. इन चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी. 30-40 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा. चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी. सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-mothers-100th-birthday-pm-gave-a-shawl-pakhare-feet-as-a-gift/">पीएममोदी की मां का 100वां जन्मदिन : PM ने गिफ्ट में दी शॉल, पखारे पैर [wpse_comments_template]

Leave a Comment