Search

पलामू : मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

Palamu : चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित बोकया में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. मरने वाले की पहचान जनेश्वर चौधरी, 42 वर्षीय के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें - हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-slight-increase-sensex-18-points-strong-nifty-close-to-17-thousand/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 18 अंक मजबूत, निफ्टी 17 हजार के करीब

मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार जनेश्वर चौधरी मछली पकड़ने गांव से कुछ दूर डैम पर गया था. इसी दौरान वहां उसे पकड़ कर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर परिजन उसे गंभीर अवस्था में घर लेकर आये, लेकिन घर पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना तत्काल चैनपुर थाना पुलिस को दी गई. इसे भी पढ़ें -बेंगलुरु">https://lagatar.in/fierce-road-accident-in-bengaluru-speeding-audi-rams-into-pole-seven-including-dmk-mlas-son-and-daughter-in-law-killed/">बेंगलुरु

में भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ऑडी खंभे से जा टकराई,  डीएमके विधायक के बेटे-बहू सहित सात की मौत

एक को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर हत्या मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें -जैकलीन">https://lagatar.in/ed-questioned-jacqueline-fernandez-for-5-hours-know-what-is-the-matter/">जैकलीन

फर्नांडिस से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ, जानें क्या है मामला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp