Medininagar : पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में आपसी विवाद में परिवार पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य संजय कुमार, उनकी पत्नी पुनीता देवी, बेटा नीतीश सिंह व सतीश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब छह बजे कजरी गांव गांव के राकेश कुमार सिंह, निखिल सिंह और भोला सिंह बाइक से संजय सिंह के घर पहुंचे. घर के दरवाजे पर बैठे संजय सिंह पर उनलोगों ने अचानक टांगी से हमला कर दिया. शोर मचने पर जब उनकी पत्नी और बेटे बाहर आए तो उन पर भी तलवार से हमला किया गया. हमले में पुनीता देवी के हाथ में गंभीर चोट आई है.
ग्रामीणों के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया. इसके बाद सभी घायलों को पंडवा थाना लाया गया. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल संजय सिंह का इलाज एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी निखिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि यह वारदात आपसी विवाद में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment