Palamu: पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अखौरी पतरा गांव में मामूली विवाद के बाद हुई मौत मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर की शाम गांव के ही टुनटुन मिश्रा ने अनिल मिश्रा के साथ मारपीट कर दी थी. इस दौरान अनिल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान 17 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद से हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. परिजनों ने घायल अनिल मिश्रा को तुरंत एमएमसीएच मेदिनीनगर लेकर पहुंचे. इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतक की पत्नी मीना देवी ने 16 अक्टूबर को लेस्लीगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टुनटुन मिश्रा और उसके साले नरेश तिवारी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था.
हालांकि अनुसंधान में जानकारी मिली कि घटना केवल टुनटुन मिश्रा द्वारा की गई थी. थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment