के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने दिया इस्तीफा, नवंबर से अबतक चार बड़े अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी
29 दिसंबर को अंचलाधिकारी ने किया था निरीक्षण
बता दें कि छतरपुर अंचलाधिकारी ने बीते 29 दिसंबर को बंधुडीह बटाने नदी समेत आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. इस दौरान अवैध बालू लदा 10-12 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. जिसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई. जिस पर जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को निरीक्षण किया और 21 जगहों पर भंडार कर रखे बालू को जब्त कर लिया.
इन स्थानों पर मिला अवैध रूप से भंडारित बालू
(1) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर से बालू का 1000 सीएफटी भंडार मिला है.
(2) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर ने
बालू की मात्रा 500 सीएफटी
(3) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 500 सीएफटी
(4)मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 300 सीएफटी
(5) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 600 सीएफटी
(6)मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बाजू की मात्रा 1000 सीएफटी
(7) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1500 सीएफटी
(8) मौजा खरवाडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1000 सीएफटी
(9) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बालू की मात्रा
1500 सीएफटी
(10) मौजा बंधुडीह ग्राम तिलैया थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1500
(11) मौजा खरवाडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1000 सीएफटी
(12) मौजा खरवाडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 2000 सीएफटी
(13)मौजा खरवाडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1000 सीएफटी
(14) मौजा ग्राम खरवाडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1000 सीएफटी
(15) मौजा भंडारडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 1000 सीएफटी
(16) मौजा बंधुडीह ग्राम थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 4000 सीएफटी
(17) मौजा बंधुडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 9000 सीएफटी
(18) मौजा बंधुडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 7000 सीएफटी
(19) मौजा बंधुडीह ग्राम छतरपुर
बालू की मात्रा 3000 सीएफटी
(20) मौजा बंधुडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 5000 सीएफटी
(21) मौजा बंधुडीह थाना छतरपुर
बालू की मात्रा 10000 सीएफटी
8 नामजद अभियुक्त समेत अन्य संलिप्त व्यक्तियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
छतरपुर बटाने नदी के आसपास क्षेत्रों में अवैध रूप से बालू खनन एवं भंडारण करने वाले 9 नामजद अभियुक्त समेत अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी द्वारा छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
यह है नामजद अभियुक्त
(1)बंधु यादव, पिता स्वर्गीय बनारसी यादव, बंधुडीह, तिलैया
(2) विजय यादव, पिता स्वर्गीय राजदेव यादव, बंधुडीह, तिलैया
(3) अखिलेश यादव, पिता दशरथ यादव, बंधुडीह तिलैया
(4)सुदर्शन यादव, पिता महंग यादव, बंधुडीह, तिलैया
(5) अरुण यादव, पिता नंदू यादव, बंधुडीह भितिया
(6) उपेंद्र यादव, पिता मदन यादव , भंडारडीह
(7) विजय यादव, पिता स्वर्गीय राजदेव यादव बंधुडीह तिलैया
(8)कंचन यादव, पिता सुख लाल यादव, बंधुडीह तिलैया
(9)अशोक यादव पिता कैलाश यादव ग्राम बंधुडीह
अवैध खनन में शामिल लोग जायेंगे जेल
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन कानूनन अपराध है. वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्होंने आम जनों से अपील की है कि जिले की किसी भी स्थान पर अवैध खनन भंडारण या परिवहन हो रहा है तो इसकी सूचना दें ताकि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें - रामगढ़">https://lagatar.in/candidate-will-campaign-in-ramgarh-assembly-by-election-former-advocate-general-ajit-kumar-can-be-the-candidate/">रामगढ़
विधानसभा उपचुनाव में झापा देगी प्रत्याशी, पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार हो सकते हैं उम्मीदवार!
विधानसभा उपचुनाव में झापा देगी प्रत्याशी, पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार हो सकते हैं उम्मीदवार!
[wpse_comments_template]

Leave a Comment