Medininagar : छात्रवृत्ति भुगतान में देरी के विरोध में आइसा ने सोमवार को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों छात्र अम्बेडकर छात्रावास से पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा के जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां व सचिव गौतम दांगी ने किया. आंदोलन में आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ और राज्य उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह चेरो भी शामिल हुए. राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिल पा रही है. इसका सीधा असर गरीब, दलित, आदिवासी व पिछड़े वर्ग के छात्रों पर पड़ रहा है. कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने, नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने में असमर्थ हैं.
उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर छात्रवृत्ति जैसी बुनियादी सुविधा को समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने सभी छात्रवृत्तियों का भुगतान एक सप्ताह के भीतर कराने, छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने, आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए समय पर राशि का आवंटन सुनिश्चत करने की मांग की. प्रदर्शन के बाद आइसा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा. नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के खातों में नहीं भेजी गई, तो पूरे राज्य में आंदोलन तेज किया जाएगा.
प्रदर्शन में आइसा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अंशु प्रसाद, रोशन मेहता, जीतेंद्र गुप्ता, रोहित मेहता, अभय सिंह दांगी, शीला कुमारी, खुशबू कुमारी, मायावती, सुशीला दीपिका, रंजना, अनुलाल कुमार, कंचन कुमार, विजय कुमार समेत विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment