Palamu : आजसू के केंद्रीय सचिव सतीश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर सदर सीओ पर गंभीर आरोप लगाये है. सतीश कुमार ने कहा कि सदर मेदनीनगर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जब से अंचलाधिकारी जे के मिश्रा आये है गरीबों की जमीन लूटी जा रही है. ये पदाधिकारी भू- माफिया से मिलकर गरीब जनता की जमीन लूटवा रहे है. छात्रों को भी प्रमाणपत्र लेने के लिए पैसा देना पड़ रहा है. अगर कोई छात्र पैसा नहीं दे रहा है तो किसी तरह की आपत्ति लगाकर रद्द कर दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – जोशीमठ आपदा : लोग आशियाना छोड़ने को तैयार नहीं, उचित मुआवजे को लेकर प्रदर्शन जारी, बारिश, बर्फबारी से खतरा बढ़ा
अंचलाधिकारी उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है
वहीं जमीन के बंदोबस्ती मे भी खेल हो रहा है. जमीन के सही मालिकों की बंदोबस्ती नही हो रही. सतीश कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद भी अंचलाधिकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं. इनके अमीन कर्मचारियों की हालत भी यही है. ये लोग उपायुक्त पलामू के आदेश को भी मानने से इंकार कर देते है. इसकी नजायज संपत्ति की जांच हुई तो सारे माजरा सामने आ जाएगा. सुतीश कुमार ने कहा कि अंचलाधिकारी का कहना है कि हमें उच्च अधिकारियों व सरकार के मंत्री को भी हिस्सा देता पड़ता है.मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें – असिस्टेंट टाउन प्लानर नियुक्ति मामला : HC ने JPSC से पूछा, 186 अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट कब का
अंचलाधिकारी की चल अचल संपत्ति की जांच हो
सतीश कुमार ने कहा कि आजसू पार्टी मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव से मांग करती है कि दलित पिछड़ा वर्ग आदिवासी व गरीब विरोधी अंचलाधिकारी झुनू मिश्रा (जे के मिश्रा) के चल अचल संपत्ति की जांच हो. इसके द्वारा भू माफिया को किया गया बन्दोबस्त भी खारिज किया जाए. जे के मिश्रा के प्रोन्नति पर रोक लगायी जाये और गिरफ्तार किया जाये.
इसे भी पढ़ें – सुखाड़ का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम, राज्य सरकार ने 226 प्रखंड को घोषित किया है सूखाग्रस्त