Medininagar : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव के पराही टोला में नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार की रात गुस्से में मोबाइल टावर में आग लगा दी. गुरुवार को मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पराही टोला में करीब एक वर्ष पूर्व सरकारी क्षेत्र की मोबाइल कंपनी ने नेटवर्क सुविधा बढ़ाने के लिए टावर लगाया था. ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया था कि जल्द ही उनके क्षेत्र में नेटवर्क सुचारू रूप से काम करेगा. इसी भरोसे में लोगों ने बड़ी संख्या में उस कंपनी के सिम कार्ड खरीदे.
हालांकि, एक साल बीत जाने के बाद भी मोबाइल नेटवर्क में कोई सुधार नहीं हुआ. लगातार नेटवर्क बाधित रहने और मोबाइल सिग्नल न मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती गई. इसी आक्रोश में बुधवार रात कुछ ग्रामीणों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन गुरुवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर कंपनी की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन पुलिस को नहीं मिला है.
इधर, कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि वे पहले यह जांच करेंगे कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी ने लगाई है, इसके बाद ही थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे. गौरतलब है कि जिस इलाके में यह टावर लगा था, वह अत्यंत दुर्गम और जंगली क्षेत्र है. वहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या लंबे समय से है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जब नेटवर्क चालू नहीं हुआ, तो उनका धैर्य जवाब दे गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment