- एक सप्ताह के अंदर तीसरी बड़ी वारदात
- परिवार को बंधक बना सामान लूटकर ले जा रहे अपराधी
- ग्रामीणों ने एक को दबोचा
Palamu : पाटन प्रखंड के सखुई गांव में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. शाम करीब 5 बजे तीन हथियारबंद अपराधी दिना प्रसाद उर्फ धीरेन्द्र प्रसाद के घर में घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की.
इस दौरान अपराधियों ने घर से सोने की चेन, दुकान की चाबी और दो मोबाइल फोन उड़ा ले गए. इतना ही नहीं ब्लैंक चेक पर भी जबरन हस्ताक्षर करा लिया. हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए दिना प्रसाद ने स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़ लिया.
वहीं दो अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए लुटेरे की जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों के मुताबिक, संबंधित लुटेरे के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ी है. एक सप्ताह में यह लूट की तीसरी वारदात है, जिसमें हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर चोरी की है. अंदेशा है कि यह लुटेरे उन घरों को सॉफ्ट टारगेट बना रहे, जिनके घर में कम लोग रहते हैं. दिनदहाड़े हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है.
पहली वारदात रेडमा में हुई थी, यहां दिन के करीब 3 बजे एक महिला के घर में घुसकर बच्चों समेत परिवार को बंधक बना लूटपाट की गई थी. पीड़िता ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया था. दूसरी घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही टोला मुगलजान में घटी थी, जहां गुरुवार देर रात शिक्षक दंपति को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती की गई थी.
वहीं तीसरी घटना शनिवार को सखुई में घटी है. यहां लुटेरे ने घर में मौजूद एक व्यक्ति, दो महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया था. अपराधियों ने बच्चों के गले से भी सोने की लॉकेट और अन्य वस्तुएं छीन ली. पाटन थाना प्रभारी शशि पांडेय से जब इस संदर्भ में बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनका कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस की ओर से अभी इस संदर्भ में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment