Search

पलामू : स्वच्छता को लेकर जागरूकता बैठक, पॉलीथीन का उपयोग न करने पर बनी सहमति

Hydernagar (Palamu) : जल सुरक्षा को लेकर हैदरनगर के गोल्हना जलसहिया गायत्री देवी ने ग्रामीणों साथ  बैठक की. इस दौरान  शुद्ध पेयजल व शौचालय के उपयोग पर चर्चा करते हुए सिंगल यूज पॉलीथीन को बंद करने पर सहमति बनी. जलसहिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के फेज टू  का दायरा काफी बढ़ गया है, पूर्व में जहां मानव मल का सही प्रबंधन प्राथमिकता में थी, पर अब लोगों को शौचालय प्रबंधन अन्तर्गत मरम्मत, ठोस तरल कचरा प्रबंधन ,वर्षा जल संचयन के साथ हर घर में शुद्ध क्रियाशील नल जल प्रबंधन का काम प्राथमिकता के तौर किया जाता है. हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weather-nights-mercury-will-drop-further-kankanis-period-will-continue/">जमशेदपुर

मौसम : रात का पारा और गिरेगा, जारी रहेगा कनकनी का दौर

शुद्ध पेयजल की उपयोगिता पर ग्रामीणों को जागरूक किया

शुद्ध पेयजल की उपयोगिता पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये सामाजिक उत्प्रेरक हरसू कुमार दयानिधि ने सभी जलसहिया को ग्राम सभा, स्वच्छता सभा, स्वच्छता दिवस के अलावे गांव में होने वाली समुदायिक बैठकों में स्वच्छ जल पर चर्चा करने की बात कही. साथ ही जलसहिया जल गुणवत्ता जांच का कार्य भी करें. इसे लेकर उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है. बैठक में उपस्थित समाज सेवी अरविंद सिंह, जलसहिया गायत्री देवी, पंचायत प्रतिनिधि मंजू देवी के साथ ग्रामीणों ने पॉलीथीन का उपयोग न करने पर सहमति देते हुए ग्राम सभा में इसे पारित किया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp