Search

पलामू : जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करें बैंक- डीसी

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए निर्देश Medininagar : पलामू डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में सरकार की योजनाओं में बैंकिंग सहभागिता पर चर्चा की गई. वहीं बैंकों की ऋण स्वीकृति आदि की समीक्षा भी की गई. ने पलामू जिले का जमा अनुपात 40 प्रतिशत से ऊपर करने के लिए रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बैंकों के लिए एक्शन प्लान तैयार कर बैंकवार लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. सभी बैंकर्स को व्यक्तिगत रूचि लेकर जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण की स्वीकृति प्रदान करने को कहा. उन्होंने सभी लाभार्थियों को ऋण योजना का लाभ दिलाने तथा विभिन्न योजनाओं में विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को जोड़ते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराने, जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों को ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने की बात कही. वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मत्स्य संपदा योजना, लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण उपलब्ध कराने, एमएसएमई, कृषि ऋण, किसान उत्पादक समुह तथा लघु एवं दीर्घकालीन कृषि ऋण आदि योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करने तथा लाभार्थियों के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऋण उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में डीडीसी शब्बीर अहमद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नाबार्ड के डीडीएम सहित अन्य बैंकर्स व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. यह भी पढ़ें : PAK">https://lagatar.in/pak-attacked-36-places-with-turkish-drones-they-were-shot-down/">PAK

ने 36 स्थानों पर तुर्की के ड्रोन से हमला किया, मार गिराये गये…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp