Search

पलामूः महंगाई पर आस्था भारी, छठ की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़

Medininagar : छठ महापर्व को लेकर मेदिनीनगर शहर में लोगों  का उत्साह चरम पर है. महंगाई की मार पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है. हर तरफ पूजन सामग्री, फल, सूप-दौरा व बांस के बने सामानों की खरीदारी हो रही है.

मेदिनीनगर मुख्य बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. केले, नींबू, नारियल, गन्ना, सेब, अमरूद और खजूर जैसे फलों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद छठव्रतियों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही है. दुकानदारों ने बताया कि लोग पूरे उत्साह के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं.


पूजन सामग्री की ऐसी हैं कीमतें


बाजार में छोहाड़ा 200 रुपए प्रति किलो, काजू 850 रुपए, किशमिश 440 रुपए, मखाना 880, सुपारी 540, घी 640 और गुड़ 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. खरना के प्रसाद की तैयारी के लिए चूल्हों की भी बिक्री हो रही है. काला शीट चूल्हा 400 रुपए और सफेद शीट चूल्हा 350 रुपए में मिल रहा है. वहीं सूप 200 से 250 रुपए और 400 जोड़ा की दर से बिक रहे हैं. दउरा 180 से 300 रुपए तक, मऊनी 80 रुपए प्रति पीस तथा ढकनी 60 से 80 रुपए तक में उपलब्ध है.


घाटों की सफाई व सजावट में जुटा प्रशासन


पलामू जिला प्रशासन व नगर परिषद मेदिनीनगर की ओर से शहर के प्रमुख छठ घाट सूर्य मंदिर हमीदगंज, कोयल रिवर फ्रंट, पंपूकल छठ घाट, कचरवा डैम, सिंगरा समेत अन्य छठ घाट की सफाई और सजावट तेजी से की जा रही है. घाटों पर रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.


हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp