Medininagar : सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच व रांची स्थित नगड़ी के रैयतों को जमीन वापस दिलाने की मांग लेकर पलामू जिला ग्रामीण व नगर मंडल भाजपा ने गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीओ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने व नगड़ी के रैयतों को रिम्स टू के नाम पर छीनी जा रही जमीन वापस दिलाने की मांग की गई है. इस दौरान भाजपा के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता व डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया भी मौजूद रहे.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया, दलाल व बिचौलिये सरकारी तंत्र पर कब्जा जमाए हुए हैं. नेताओं ने पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्य हांसदा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा विभिन्न दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. वह 200 से अधिक गरीब आदिवासी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भोजन और आवास मुहैया कर रहे थे. वे 14 मुकदमे में बरी हो चुके थे जबकि 5 में जमानत भी मिल गई थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें उनके घर से उठाकर फर्जी तरीके से एनकाउंटर कर दिया. हेमंत सरकार राज्य की एजेंसी के माध्यम से लीपापोती करने में जुटी है.
नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार खुद को आदिवासियों का हिमायती बताती है. जबकि रांची के नगड़ी में खेतिहर जमीन को रिम्स टू के नाम पर छीनकर किसानों को उजाड़ने पर अड़ी हुई है. उन्होंने राज्यपाल से दोनों मामलों में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment