Ranchi: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. वे वहां 11 से 13 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए), इंडिया रीजन कॉन्फ़्रेन्स में हिस्सा लेंगे.
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भाग ले रहे हैं. सम्मेलन का मुख्य विषय है, विधायी संस्थाओं में संवाद और चर्चा: जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम.
सम्मेलन के दौरान महतो इस विषय पर व्याख्यान भी देंगे और झारखंड विधानसभा की कार्यप्रणाली तथा जनता के साथ उसके जुड़ाव को साझा करेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रतिभागियों के लिए एक पोस्ट कॉन्फ्रेंस टूर का भी आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत वे कर्नाटक की सांस्कृतिक धरोहर और प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment