Ranchi: भाजपा के आक्रोश मार्च पर प्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष को घेरा है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि अब अपराधियों के हौसले बुलंद करने के लिए भाजपा सड़क पर उतर आई है, भाजपा के लिए राज्य की जनता की सुरक्षा से ज़्यादा एक अपराधी की सुरक्षा की चिंता है.
बाबूलाल मरांडी जिस तरह सूर्या हांसदा पर अपनी राजनीतिक कर रहे हैं, यह समाज के लिए ठीक नहीं है. वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए सूर्या हांसदा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. पुलिस ने अपनी जिम्मेवारी निभाई है. भाजपा इसे राजनीतिक रंग दे रही है.
मुद्दा मुक्त हो चुकी है भाजपा
सिन्हा ने कहा कि वे अब एक अपराधी के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर अपनी राजनीति कर रही है ताकि समाज में न्याय और कानून व्यवस्था पर असर पड़े. सरकार को बदनाम कर अपनी राजनीति कर सकें. 
भाजपा अब पूरी तरह मुद्दा मुक्त हो चुकी है, जिस प्रकार राज्य में युवाओं को रोजगार मिल रहा है, नियुक्ति पत्र दी जा रही है, ऐसे में भाजपा अब पूरी तरह हताश हो चुकी है. हताशा में एक अपराधी के चेहरे के माध्यम से अपनी वैतरणि पार करना चाहती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment