Search

सीएम ने कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- शिक्षा व रोजगार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है

Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

 

Uploaded Image

इस अवसर पर उन्होंने झारखंड पर्यटन तथा झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के लोगो और वेबसाइट का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, रोजगार और युवा वर्ग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है.

 

आईटी सेक्टर में करियर बनाने का अवसर

झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते के तहत अब राज्य के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। 

 

क्या होगी खासियत

•    छह माह की ट्रेनिंग: आईटी सेक्टर में आवश्यक कौशल प्रदान किया जाएगा
•    छह माह की इंटर्नशिप: वास्तविक कार्य वातावरण में अनुभव प्राप्त करने का अवसर
•    प्रतिमाह 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति: ट्रेनिंग अवधि के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
•    नौकरी और उच्च शिक्षा का अवसर: प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को नौकरी और उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएंगे

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp