Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने 2023 में नाबालिग (किशोरी) के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार (25 वर्ष) पांकी थाना क्षेत्र के नावागढ़ निवासी अनिल राम का बेटा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह विगत दो वर्षों से फरार चल रहा था.
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि किशोरी के अपहरण मामले में राहुल वांछित था.
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे उसके घर से धर दबोचा गया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पांकी थाना प्रभारी राजेश कुमार व पुलिस जवानों ने सहयोग किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment