Ranchi: राज्य के रांची सहित 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम से अगले एक से तीन घंटे के अंदर बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हवा की रफ्तार हो सकती है. राज्य में अब तक 1061.1 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है.
इन प्रमुख जिलों में क्या है मौसम की संभावना
- रांची: राजधानी शहर में भारी बारिश और वज्रपात
- खूंटी: जिले में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना
- धनबाद: जिले में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment