Ranchi : झारखंड में कोयला का दोहन हो रहा है. थाना के बगल में ही कोयला चलता है- विधायक तिवारी महतो (विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा में बोलते हुए). मांडू क्षेत्र में विधायक के इस बयान की चर्चा खूब हुई थी.
अब यह खबर है कि विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम दूसरे ट्रांसपोर्टरों से छीन लेते हैं. इतना ही नहीं पहले से काम करने वाले ट्रांसपोर्टर का पेमेंट भी रोकवा देते हैं.
तिवारी महतो मांडू से आजसू के विधायक हैं. इसी दल के प्रमुख सुदेश महतो 8 सितंबर को धनबाद में थे. वहां आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा था कि झारखंड सरकार उसूल नहीं वसूली की राजनीति कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मोनिका इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने रामगढ़ के कुजू क्षेत्र के सारूबेड़ा वेस्ट ओसीपी में खनन का काम कर रही है. मोनिका इंटरप्राइजेज ने यह काम कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से पेटी पर लिया था.
करीब चार महीना काम करने के बाद कंपनी ने यह काम मांडू विधायक को दे दिया. आरोप है कि मांडू विधायक ने अपने वर्चस्व का इस्तेमाल करके इस काम को मोनिका इंटरप्राइजेज से छीन लिया है. विधायक की तरफ से माइनिंग एलएलपी नामक कंपनी को यह काम दिया गया है.
मांडू विधायक तिवारी महतो पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को कह कर मोनिका इंटरप्राइजेज के भुगतान को भी रोकवा दिया है. इस बात को विधायक ने स्वीकार भी किया है. इसके प्रमाण Lagatar Media के पास उपलब्ध हैं. मोनिका इंटरप्राइजेज का करीब चार करोड़ रुपया का बकाया कृष्णा इंटरप्राइजेज पर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment