Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने 10 सितंबर को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के तबारक लॉज में छापेमारी कर उसे पकड़ा.
इस गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि दानिश लगातार पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में था और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अशहर दानिश, जिसे संगठन में 'समन्वयक' के तौर पर जाना जाता था, अपने ठिकाने पर केमिकल आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बना रहा था.
छापेमारी के दौरान उसके कमरे से कई खतरनाक रसायन और उपकरण बरामद हुए हैं, जिनमें कॉपर शीट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, सोडियम बाइकार्बोनेट, पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग्स, बीकर सेट, वेट मशीन, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क शामिल हैं. इन चीजों से साफ है कि वह बड़े पैमाने पर विस्फोटक तैयार करने की तैयारी में था.
बोकारो का रहने वाला है अशहर दानिश
जांच के दौरान पता चला है कि अशहर दानिश मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है. लॉज में उसने अपना आधार कार्ड जमा कराया था, जिसमें उसके पिता का नाम मजरुल हसन दर्ज है. दानिश को संगठन में उसके कोड नाम से बुलाया जाता था.
पहले भी हो चुकी है रांची में गिरफ्तारी
यह पहली बार नहीं है जब रांची से आईएसआईएस से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले भी रांची के चान्हो क्षेत्र से कई आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद भी शामिल हैं.
ये सभी आतंकी फिलहाल दिल्ली एटीएस की न्यायिक हिरासत में हैं. पूर्व में गिरफ्तार आतंकियों ने स्वीकार किया था कि वे रांची के चान्हो में अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना बना रहे थे. राजस्थान में गिरफ्तार आतंकियों से मिली जानकारी के आधार पर ही रांची में यह कार्रवाई की गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment