Search

देवघर : चांसलर पोर्टल खोलने की मांग को लेकर ABVP का विरोध-प्रदर्शन, कॉलेज में की तालाबंदी

Deoghar :  चांसलर पोर्टल खोलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज कॉलेज के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया.   

 

छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से कई बार चांसलर पोर्टल खोलने का आग्रह किया गया. लेकिन हमारी बातों को अनसुना कर दिया गया. चांसलर पोर्टल नहीं खुलने के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. 

 

विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से छात्रों का नुकसान हो रहा है और समय पर नामांकन व परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. चेतावनी दी कि अगर जल्द पोर्टल नहीं खोला गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा. 

 

इस अवसर पर जिला संयोजक युवराज सिंह ने कहा कि चांसलर पोर्टल बंद रहने से हजारों छात्रों का भविष्य संकट में है. परिषद लगातार इस विषय पर आवाज उठा रही है, लेकिन प्रशासन मौन है. अगर पोर्टल शीघ्र नहीं खोला गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

 

वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव ने कहा कि ABVP हमेशा छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रही है. पोर्टल नहीं खुलने से छात्रों को नामांकन, पंजीयन और परीक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन है और परिषद इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. 

 

कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने भी कहा कि कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के कारण आज छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो परिषद व्यापक आंदोलन करेगी. 

 

आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इनमें प्रमुख रूप से विजय, विकास, कुंदन, सोनू, निवास, अमर, आशीष, अंकिता, रिया, विकास, ज्योति, सुलचलन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.  सभी ने एक सुर में मांग उठाई कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp