Dumka/Ranchi : जमीन विवाद मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को बड़ी राहत मिली है. दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंत्री, उनके पिता सहित अन्य को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.
कोर्ट के फैसले पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था. मैं कोर्ट का दिल से धन्यवाद करता हूं. मेरे पिताजी, जिन्होंने झारखंड अलग राज्य के लिए बड़ी कुर्बानी दी, उन्हें भी इस केस में घसीटने का काम किया गया. लेकिन आज सच सामने आ गया और कोर्ट ने हमें बाइज्जत बरी कर दिया.
मंत्री ने कहा कि 2022 से मुझे बार-बार इस केस में दुमका आना पड़ रहा था. आज न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया कि यह मामला निराधार था. यह न्याय और सत्य की जीत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment