Medininagar : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में बुधवार को पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद जेठ ने अपने भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, तेलाड़ी गांव निवासी अखिलेश राम की पत्नी सीमा देवी (28 वर्ष) का अपनी जेठानी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसी दौरान पास में बैठे जेठ जनेश्वर राम ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सीमा देवी की गर्दन पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पर छतरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. मृतका के पति अखिलेश राम के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अखिलेश राम ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने भांजे का इलाज कराने मेदिनीनगर गया था. इसी दौरान यह दर्दनाक वारदात घटित हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment