- डीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- परीक्षा आधारित नियुक्ति करने की रखी मांग
Palamu : जिले में चतुर्थ वर्गीय पदों पर परीक्षा आधारित बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने एक स्वर में बहाली प्रक्रिया परीक्षा के आधार पूरी करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने कहा कि 2010 में बहाली से संबंधित आवेदन लिए गए थे. इसके पश्चात 2017 में लिखित परीक्षा के आधार पर 251 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की बहाली की गई थी. लेकिन इस बार मेरिट आधारित नियुक्ति करने के कारण वंचित वर्ग के छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे.
अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले चरण की नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से की गई थी, इसलिए इस बार भी सरकार और जिला प्रशासन परीक्षा लेकर ही चयन प्रक्रिया पूरी करे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार जिला प्रशासन मेरिट लिस्ट के आधार पर बहाली पूरी करना चाहता है. अभ्यर्थियों ने कहा कि 35 हजार से अधिक आवेदन इन पदों के लिए आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों में पारदर्शिता तभी सुनिश्चित होगी, जब लिखित परीक्षा ली जाए.
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पलामू उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से डीसीएलआर प्यारेलाल अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. उन्होंने आश्वस्त किया कि अभ्यर्थियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन कार्मिक विभाग को परीक्षा कराने संबंधी अनुरोध भेजेगा.
छात्र नेता सतनारायण शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने विचार-विमर्श के लिए एक दिन का समय मांगा है. प्रशासनिक स्तर पर आगे निर्णय के बाद अभ्यर्थी अपनी अगली रणनीति तय करेंगे. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि परीक्षा आधारित बहाली की घोषणा नहीं होने पर आंदोलन को बड़े स्तर पर तेज किया जाएगा.
इस दौरान अनुज कुमार पासवान, विकास यादव, वीरेंद्र चंद्रवंशी,सुमित पासवान, ओमप्रकाश यादव,बृजेश मेहता, मुस्लिम अंसारी, हरेंद्र सिंह, विजय ठाकुर समेत अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment