Panki (Palamu) : आत्महत्या नहीं यह हत्या है.., लालजी यादव अमर रहे.., जैसे नारों के साथ पांकी में ग्रामीणों द्वारा बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. नावा बाजार थाना प्रभारी रहे स्व लालजी यादव की आत्मा की शांति और जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च पांकी के विभिन्न चौक चौराहों तक गया. भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति काफी रोष देखा गया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान
[wpse_comments_template]