Medininagar : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू), मेदिनीनगर के एमबीए विभाग में वित्तीय अनियमितता व कथित भ्रष्टाचार का मामला राजभवन पहुंच गया है. अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू) के संयोजक राहुल कुमार दुबे ने राज्यपाल को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग की है. पत्र में आरोप लगाया है कि एमबीए विभाग में पिछले कई वर्षों से डिमांड ड्राफ्ट (DD) लैप्स, मानदेय भुगतान में अनियमितता, संदिग्ध वित्तीय खर्च तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा निजी हित साधने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं.
यह भी आरोप है विभाग के एक पदाधिकारी ने अपने चहते छात्र को प्रशासनिक दबाव डलवाकर इंटर्नल मार्क्स व परीक्षा संबंधी लाभ दिलाया. यह परीक्षा प्रणाली के साथ सीधा खिलवाड़ है. राहुल दुबे ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य और विश्वविद्यालय की साख से जुड़ा मामला है. विश्वविद्यालय अपने स्तर पर जांच करता है और मामले को दबा देता है.
ये हैं प्रमुख मांगें
राज्यपाल के दिए गए पत्र में 2019 से अब तक एमबीए विभाग की समग्र वित्तीय जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही लैप्स हुए DD की राशि संबंधित पदाधिकारियों/कर्मचारियों से वसूलने, शिक्षकों व कर्मचारियों को किए गए सभी भुगतान की जांच कराने, नियम विरुद्ध लाभ देने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है. राजभवन सचिवालय ने आगे की कार्रवाई के लिए आवेदन को वित्त सलाहकार को भेज दिया दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment