Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी एक बच्चा अरमान की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना बुधवार सुबह मुख्यालय स्थित नंदन सेवा क्लीनिक की है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक संचालक डॉ. अजय पाठक पर लापरवाही बरतने और गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, परिजन सुबह करीब 7 बजे बच्चे को लेकर क्लीनिक पहुंचे थे. डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को सेवा सदन में भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि करीब 9:30 बजे बच्चे को डॉक्टर द्वारा लिखी गई इंजेक्शन दी गई, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा किया. डॉक्टर के खिलाफ शहर थाना में लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment