Search

पलामूः कांग्रेसियों ने डॉ. अंबेडकर को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Medininagar : संविधान निर्माता बाबा सहेब डॉ. भीमराव अबेंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को मेदिनीनगर के अंबेडकर पार्क में कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिमला कुमारी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. कांग्रेसजनों ने उनके आदर्शों, संघर्षों और समाज में दिए गए उनके योगदान को याद किया.


जिला अध्यक्ष बिमला कुमारी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए एक दिशा है. उन्होंने समानता, अधिकार और गरिमा का जो संदेश दिया, वह हर दौर में प्रासंगिक रहेगा. हमारा दायित्व है कि संविधान के मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान और अधिकार पहुंचाया जाए.


मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समतामूलक समाज के निर्माण और संविधान की रक्षा करने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यानंद दुबे, कामेश्वर तिवारी, रामदेव यादव, विनोद तिवारी, ओमप्रकाश अमन, गोपाल त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता गोपाल सिंह, मुकेश सिंह, रंजन दुबे, अनिल सिंह, शैलेश चंद्रवंशी, राजेश चौरसिया, गोपाल शर्मा, मुन्ना खान, जीतेंद्र कमलापुरी, टिकैत कुमार, जिशान खान, शहजाद अली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp