Search

पलामू: बेड, ऑक्सीजन, चिकित्सक सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बना कंट्रोल रूम

Palamu: कोविड-19 से संबंधित अलग-अलग समस्याओं से आम जनता को जूझना पड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में लोगों की मदद करने के लिए कोविड नियंत्रण कक्ष का बनाया है. इससे लोगों को कोरोना से संबंधित सभी जानकारी और मदद मिलेगी. 

डॉ आरके रंजन को नियंत्रण कक्ष का वरीय अधिकारी बनाया गया

कोविड अस्पताल नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के तौर पर डॉ आरके रंजन को नियुक्त किया गया है. वहीं सीएचओ अनुभव कुमार को अपने कार्यों के अतिरिक्त उक्त कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में भर्ती मरीजों के अपडेट रखने, ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, खाली बेड की संख्या तथा बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शिकायतों के निष्पादन, चिकित्सकों की उपलब्धता सहित अन्य परिस्थितिजन्य कार्यों का निष्पादन होगा. 

नियंत्रण कक्ष के लिए सभी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. 24*7 चलने वाले नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में कार्य होगा. पहला शिफ्ट सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक, दूसरा शिफ्ट दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक तथा तीसरा शिफ्ट शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा.

शिफ्ट, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं उनका नंबर निम्नांकित है

शिफ्ट 1

नामपदमोबाइल नंबर
सुधांशु शेखर सुमनप्राक्लन पदाधिकारी9162471847
विजय कुमारसांख्यिकी सहायक, यक्ष्मा विभाग8709566802
महिमा श्रीवास्तवपीपीएम कोऑर्डिनेटर6202160247

  शिफ्ट 2

नामपदमोबाइल नंबर
प्रेम प्रकाश पांडेयप्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी9199686368
कविता कुमारीएन काउंसेलर6205812342
अंजू कुमारीआरएनटीसीपी काउंसेलर7764844037

शिफ्ट 3

नामपदमोबाइल नंबर
सीताराम पटेलकनीय अभियंता, सदर 7979703989
प्रभारंजन कुमारकनीय अभियंता, मनरेगा, पटना8294398787
अंकित किमार सिन्हाडॉट्स सुपरवाइजर7488384428

Follow us on WhatsApp