Medininagar : छतरपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों हुए सीएसपी लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हाई स्कूल के पीछे से घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्तौल व दो जिंदा गोली बरामद की गई है. एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों में भिखही का रंजन उरांव उर्फ मुन्ना, मंजीत उरांव, अरर का विकेश कुमार उर्फ विकास व छतरपुर का छोटू कुमार उर्फ सागर कुमार शामिल है. छोटू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. वह शहर, छतरपुर व खलारी थाना में दर्ज आपराधिक मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का एक गैंग है, जो सीएसपी में लूटपाट करता है. अपराधियों की निशादेही पर वर्ष 2024 में छतरपुर थाना क्षेत्र के सरईडीह मोड़ स्थित सीएसपी से लूटा गया लैपटाप व इस साल अगस्त में सड़मा सीएसपी से लूटा गया मोबाइल व लूट में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पूर्व में सड़मा सीएसपी लूटपाट के दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया गया था. छापेमारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सुशील उरांव, राजीव कुमार, परमानंद पाल, रेवाशंकर राणा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment