वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
Medininagar : पलामू चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज लेडीज विंग दुर्गा पूजा पर डांडिया नाइट का आयोजन करेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. लेडीज विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पर 27 व 28 सितंबर को नवरात्रि डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. शहरवासी 27 सितंबर को यू-ट्यूब सुपरस्टार अंजलि अरोड़ा व 28 सितंबर को फिल्म स्टार डेजी शाह के साथ डांडिया खेलेंगे.
सचिव शिखा अग्रवाल ने बताया इस बार मुंबई और कोलकाता की मशहूर डीजे प्लेयर श्रेया की धुन पर डांडिया का आनंद ले पाएंगी. चैंबर की एग्जीक्यूटिव सदस्य टीना आनंद व संध्या जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे. पलामू सांसद बीडी राम को भी उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम गांधी उद्यान के प्रांगण में होगा, जिसे भव्य तरीके से सजाया जा रहा. कोलकाता की मशहूर एंकर अंशिका और शहर की चर्चित एंकर शालिनी श्रीवास्तव मंच को खुशनुमा बनाने का काम करेंगी. कार्यक्रम स्थल पर नवरात्र के हिसाब से व्यंजन के स्टाल भी लगेंगे. साथ ही गुजरात से मंगाई गई डांडिया स्टिक का स्टॉल भी लगेगा.
अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने बताया इस कार्यक्रम में पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सारे सदस्यों का सहयोग मिल रहा है. शहर के कई स्पॉन्सर व मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा दीदी का भी सहयोग मिल रहा है. प्रेसवार्ता में वाइस प्रेसिडेंट कोमल सर्राफ, रंजीता केडिया, ट्रेजर पूजा भिवानिया, प्रोजेक्ट हेड शिवानी आनंद, इवेंट हेड आरती आनंद, एग्जीक्यूटिव संध्या जायसवाल, क्रिएटिव हेड प्रीति राज, अंजू वर्मा, गुंजन अग्रवाल, अलका सिंघानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment