Search

पलामू : डीसी ए दोड्डे की संवेदनशीलता, कैंसर पीड़ित को ऑन द स्पॉट दिया 50 हजार का चेक

पलामू उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन Palamu : उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की संवेदनशीलता जनता दरबार के दौरान देखने को मिली. मंगलवार को आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में समाहरणालय परिसर में पहुंचते ही उपायुक्त की नजर एक दुखियारी महिला पर पड़ी. महिला की गोद में लेटे उसके बीमार पति पर पड़ी तो उपायुक्त के कदम वंही ठिठक गई. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने उस दुखियारी महिला के समीप जाकर जमीन पर बैठ गए और उस दंपत्ति से उपायुक्त ने उनकी परेशानी के बारे में पूछा. उस दुखियारी महिला ने उपायुक्त को रोते हुए बताया कि उनके पति असलम अंसारी कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी माली हालत बेहद खराब है. जिस कारण वह अपने पति का इलाज नहीं करवा पा रही है. इसे भी पढ़ें :पुतिन">https://lagatar.in/putin-praised-the-russian-army-lithuanian-president-warns-nato-on-arrival-of-wagner-army-in-belarus/">पुतिन

ने रूसी सेना की सराहना की, लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति ने बेलारूस में वैग्नर आर्मी के पहुंचने पर नाटो को चेताया

डीसी का दिल पसीजा, मौके पर दिया 50 हजार का चेक

महिला का दुख जानकर उपायुक्त का दिल पसीज गया. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने उस दंपति को ऑन द स्पॉट कैंसर के इलाज के लिए 50,000 रुपये का चेक दिया और तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें उनके घर कुदला कलां छोड़ने का निर्देश दिया. इसी तरह जनता दरबार मे ग्राम पंचायत मझिगांव के बब्लू विश्वकर्मा ने उपायुक्त से अपने टूटे हुए पैर के ऑपरेशन के इलाज हेतु आर्थिक मदद की गुहार लगायी. जिस पर उपायुक्त ने बब्लू को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद रेड क्रॉस के माध्यम से किया. इसी तरह पाटन के सहुद आलम को 5000 रुपये और पांकी थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता को इलाज के लिए 5000 रुपये की आर्थिक मदद रेड क्रॉस के माध्यम से किया. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/bihar-amit-shahs-public-meeting-on-june-29-in-lalan-singhs-stronghold/">बिहार

: ललन सिंह के गढ़ में 29 जून को अमित शाह की जन सभा

जनता दरबार के माध्यम से आमलोगों का दिल जीत रहे डीसी

जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp