ब्रांच के एएसआई का कुंए से निकाला गया शव, 9 दिनों से था लापता
माताओं को किया गया सम्मानित
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पिछले 1 सप्ताह में जन्मे बच्चियों के लिए उनके माताओं को जॉनसन बेबी किट देकर सम्मानित किया. साथ ही बच्चों के अच्छे से देखभाल करने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/jpsc-reduced-exam-fees-now-rs-100-will-replace-600/26860/">JPSCने परीक्षा शुल्क किया कम, अब 600 की जगह लगेंगे 100 रुपये
भ्रूण हत्या पर रोक के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा
उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए पलामू जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. ताकि बेटियों को बचाया जा सके. इसी उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तरीकों को अपनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान 14 लाभुकों के बीच जॉनसन बेबी किट वितरित किया गया. इसे भी पढ़ें -रविशंकर">https://lagatar.in/ravi-shankar-prasad-said-dalits-who-convert-to-islam-or-christianity-will-not-get-the-benefit-of-reservation/26847/">रविशंकरप्रसाद ने कहा, इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाने वाले दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा
मौके पर उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक नदारद दिखे. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद एमएमसीएच सुपरिटेंडेंट से नदारद चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली. ओपीडी तथा ऑपरेशन थिएटर में एक ही चिकित्सक के दिखने पर उपायुक्त नाराज दिखे. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-head-of-head-of-land-trader-found-near-railway-line-recovered/26852/">धनबाद: रेलवे लाइन के समीप जमीन कारोबारी का सिर कटा शव बरामद
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ केनेडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान, जिला संरक्षण पदाधिकारी कामदेव पासवान सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -अमर">https://lagatar.in/the-martyrdom-of-amar-shaheed-veer-budhu-bhagat-is-incomparable-hemant-soren/26849/">अमरशहीद वीर बुधु भगत की शहादत अतुलनीय : हेमंत सोरेन