Search

पलामूः डीसी ने की पर्यावरण समिति संग बैठक, हरियाली पर जोर

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला पर्यावरण समिति के साथ बैठक की. बैठक में प्रदूषण रोकने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. ठोस कचरा प्रबंधन के अलावा प्लास्टिक, सीडी, बॉयोमेडिकल, वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट, घरेलू सीवरेज प्रबंधन, वायु-ध्वनि प्रदूषण व खनन गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने खनन क्षेत्र में हरियाली पर विशेष जोर दिया. डीएमओ व वन प्रमंडल पदाधिकारी को समन्वय बनाकर इस दिशा में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया.

उन्होंने सिविल सर्जन को बायोमेडिकल वेस्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी हॉस्पिटल से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण की रोकथाम के लिए आम लोगों को जागरूक करने और सभी विभागों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी, डीटीओ, सहायक नगर आयुक्त, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Follow us on WhatsApp